Commerce Department
शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव में अगस्त 1000-00 से लेकर वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर की कक्षाएँ प्रारंभ की गई है। सत्र 1000 से लेकर 2017-2018 तक निरन्तर छात्र-छात्राओं की संख्या में क्रमशः वृद्धि हो रही है। वर्ष 2017-18 में बी.कॉम. भाग एक में श्री वेदराम देवांगन, बी. कॉम.भाग - 2 में कु. कल्पना एव बी. कॉम. भाग-3 में श्री भूपेश कुमार ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दर्ग की वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। पतिवर्ष की भाँति इस वर्ष 2017-18 के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सियादेवी, बालोद एवं गंगरेल बांध धमतरी आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर शैक्षणिक उदेश्यों की पूर्ति के साथ आत्मावलोकन की अनुकरणीय प्रयास किया है।

डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी
सहायक प्राध्यापक - वाणिज्य



Commerce Department Faculties

S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 डॉ. सत्यदेव त्रिपाठीM.Com., Ph.D.Commerceप्रभारी प्राचार्य 9406116584
2 Dr. SUBODH KUMAR DEWANGANPh-D,NET,SET,M.A.CommerceGuest Lecturer9406087503
3 KAUSHIKI SAHUM.Com., PGDCACommerceJSB LECTURER6263783198