Sociology Department
संसार की उत्पति के साथ ही समाज का निर्माण हुआ। इन्ही समाज की सामाजिक घटनाओं एवं सामाजिक क्रियाओं का अध्ययन समाजशास्त्र का विषय है। समाजशास्त्र विषय का श्री गणेश सन् 1989 में ही हुआ। विगत 30 वर्शो से स्नातक स्तर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र का अध्ययन किया जा रहा है। वर्ष 2017-2018 में बी. ए. के तीनो कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने समाजशास्त्र का अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त किया हैं तथा अच्छा परिणाम परिलक्षित हुआ हैं।

प्राचार्य डा. आई. आर. सोनवानी के कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सरोकार ग्रामीण अंचल की व्यवस्थाएं, सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक स्वरूप को समझने में सहावाब छात्र-छात्राओं के लिए लघु संगोष्ठी आयोजित कर अपने विषय से संबंधित विभिन्न पक्षों को प्रस्तत करने तथा जीवन की व्यवहार मंत्र को समझने का प्रयास किया गया।

डॉ. बी. के. देवांगन 
सहायक प्राध्यापक - समाजशास्त्र



Sociology Department Faculties

S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 MEERA DEWANGANPhD,NET,SETSociologyGUEST LECTURER8349444079