घुमका:- शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका, जिला-राजनांदगांव की एनएसएस इकाई द्वारा एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत 18 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्यदेव त्रिपाठी ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को एक पौधा रोपित करने एवं उनका संरक्षण करने का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा द्वारा पौधो को वृक्ष बनाने की शपथ दिलाया गया। अभियान के तहत आम, नीम, कदम्ब, कटहल, पीपल, सागौन, गुलमोहर, करंज, जामुन, जाम, आरकेसिया, बादाम एवं आंवला सहित विभिन्न फलदार व छायादार 85 पौधो का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. रोहन प्रसाद, श्रीमती प्रीति खुरसैल, श्री खिलेश्वर हिरवानी, श्री तोरण चतुर्वेदी, श्री विनोद वर्मा, श्री जयप्रकाश वर्मा श्री ओमहरि साहू, श्री प्रमोद कंवर, स्वयंसेवक विक्रम देशलहरे, मोरध्वज, चेतन यादव, भारती पटेल, दीक्षा खिलाड़ी, ऐश्वर्या, सुनीता सहित अन्य स्वयं सेवक सम्मिलित रहे।