स्वतंत्रता दिवस
 

स्वतंत्रता दिवस


Venue : Govt. College Ghumka
Date : 15-08-2025
 
Story Details

शासकीय रानीअवंती बाई महाविद्यालय घुमका में 15 अगस्त 2025 को 69 में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर सपूतों एवं अमर शहीदों के तैलचित्रो पर माल्यार्पण  एवं पूजन वंदन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य  डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विकसित भारत बनाने हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का संदेश दिया गया उन्होंने विकसित भारत के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रोहन प्रसाद द्वारा वर्तमान भारत अमेरिका संबंधों पर विस्तृत चर्चा करते हुए भारत की वर्तमान स्थिति से परिचित करवाया। श्रीमती प्रीति खुरसैल द्वारा छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढने तथा कौशलात्मक ज्ञान अर्जित करते हुए देश को विकास की सीढीयां तय करने का संदेश दिया गया। श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना  कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने ओजस्वी गीत केमाध्यम से देश एवं छत्तीसगढ के वर्तमान स्थिति, स्वतंत्रता संग्राम में विविध सेनानियों के योगदानों, विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ बनाने हेतु सरकार के प्रयासों तथा नागरिकों के दायित्व का बोध कराया गया। डॉ सुबोध वर्मा द्वारा विविध क्षेत्रों में भारत के बढते कदमों पर प्रकाश डालते हुए कहां गया कि भारत किसी भी देश से कम नहीं है। मंच संचालन श्री दीपक वर्मा सहायक प्राध्यापक इतिहास द्वारा किया गया।