नशा मुक्ति एवं मद्य निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम
 

नशा मुक्ति एवं मद्य निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम


Venue : शासकीय महाविद्यालय घुमका
Date : 15-10-2025
 
Story Details
शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में 15 अक्टूबर 2025 को नशा मुक्ति एवं मद्य निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्रो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यदेव त्रिपाठी द्वारा नशा के दुष्प्रभाव पर चर्चा करने के साथ-साथ जन समुदाय को जागरूक करने का संदेश दिया गया। श्री बसंत मार्कण्डेय मुख्य स्रोत प्रवक्ता यूनिसेफ जिला समन्वयक जिला राजनांदगांव द्वारा बताया गया कि नशा नाश की जड़ है, जो भी तंबाकू, गुटका शराब, गांजा, सिगरेट एवं अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करेगा उन्हें फेफड़ों का कैंसर, पागलपन एवं शरीर में विविध विकृतियां तो होगा ही साथ में उन्हें आर्थिक नुकसान के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उनके द्वारा युवा पीढ़ी को स्वयं नशा न करने एवं समाज के लोगों को भी नशा से दूर रखने के लिए प्रेरित किया गया। श्री नंदकिशोर साहू समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत राजनांदगांव द्वारा कहा गया कि समाज एवं देश में सुधार तब तक नहीं हो सकता जब तक खुद नहीं सुधरेंगे क्योंकि कहावत है स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे। देश को नशा मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया गया है। जिससे नशा मुक्ति से संबंधित निशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेंदु प्रसाद वर्मा द्वारा नशा मुक्ति हेल्पलाइन 14446 की जानकारी दी गई साथ ही नशा मुक्ति केंद्र संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार का उद्देश्य 2047 तक पूरे भारत को नशा मुक्त बनाना है इस दिशा में जनसहयोग की परम आवश्यकता है। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती योगिता अतिथि व्याख्याता राजनीति शास्त्र द्वारा किया गया तथा आभार प्रकट डॉ. मीरा देवांगन  अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।