छत्तीसगढ राज्य गठन रजत जयन्ती
 

छत्तीसगढ राज्य गठन रजत जयन्ती


Venue : शासकीय महाविद्यालय घुमका
Date : 09-09-2025
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवन्तीबाई लोधी महाविद्यालय घुमका में एक दिवसीय क्विज, भाषण एवं ग्रुप डिस्कशन का आयोजन सम्पन्न छत्तीसगढ राज्य गठन रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में उपलब्धियों का मूल्यांकन और विकसित छत्तीसगढ 2047 की कार्ययोजना पर केन्द्रित आयोजन शासकीय रानी अवन्तीबाई लोधी महाविद्यालय घुमका में छत्तीसगढ राज्य गठन रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय क्विज , भाषण एवं ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग सौ प्रतिभागियों की सहभागिता रही ।
आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक नीतू देवाँगन ने बताया कि छत्तीसगढ की विगत पच्चीस वर्षों की उपलब्धियों और विकसित छत्तीसगढ 2047 पर केन्द्रित इस आयोजन के लिए छात्र छात्राओं में अपूर्व उत्साह था । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता साहू बीए तृतीय सेमेस्टर ने, द्वितीय स्थान मधु साहू बीएससी बायो. तृतीय सेमेस्टर ने और तृतीय स्थान वीणा साहू बीएससी बायो. तृतीय सेमेस्टर एवं निकिता साहू बीकॉम तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से हासिल किया ।

आयोजन समिति की सदस्य सोमकुमारी साहू ने बताया कि क्विज एवं ग्रुप डिस्कशन में प्रथम स्थान पर मानसी वर्मा , पूर्वा राकेश एवं त्रिवेणी साहू की समूह ने हासिल किया । द्वितीय स्थान दानेश्वर साहू , निरंजन प्रजापति एवं लोमेश कुमार की समूह ने प्राप्त किया । उन्होंने आगे बताया कि क्विज एवं ग्रुप डिस्कशन में पाँच चरण थे । पहले चरण में एमसीक्यूस राउंड था । इसमें कुल चालीस टीमें थीं । इसमें से चयनित होकर दस टीमें दूसरे राउंड विजुअल राउंड में प्रतिस्पर्धा की । इसमें से चार टीमें चयनित होकर तीसरे राउंड आडियो राउंड में पहुँची । इस राउंड से पुनः सभी टीमें चौथे चरण रैपिड फायर में हिस्सा लीं । अन्तिम चरण ग्रुप डिस्कशन था।  जिसमें विजेता और उपविजेता टीम घोषित हुई ।
आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, डॉ. रोहन प्रसाद, प्रीति खुरसैल, दीपक वर्मा, भारतेन्दु वर्मा, सुबोध देवाँगन, विनोद वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, देवानन्द बांधे, मीरा देवाँगन, योगिता बंजारे, कौषिकी साहू एवं सहित समस्त छात्र छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही ।