मानसिक स्वास्थ्य हेतु मेंटर मेंटी मनोवैज्ञानिक परामर्श
 

मानसिक स्वास्थ्य हेतु मेंटर मेंटी मनोवैज्ञानिक परामर्श


Venue :
Date : 12-08-2025
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका  में 12 अगस्त 2025 को मानसिक स्वास्थ्य हेतु मेंटर मेंटी मनोवैज्ञानिक परामर्श कक्षा का आयोजन किया गया। मेंटर-मेंटी एवं मनोवैज्ञानिक, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श समिति के संयोजक श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को कक्षावार महाविद्यालय में नियुक्त किये गए मेंटर संबंधी जानकारी दी गई। उनके द्वारा छात्रो से अपील की गई कि जब कभी भी मानसिक रूप से असहज महसूस करने एवं मानसिक समस्याओं से जुझने की स्थिति में आत्महत्या जैसे गलत कदमों की ओर नही बढ़ना है बल्कि अपने मेंटर से संपर्क कर परामर्श प्राप्त करना है। मेंटर श्री सुबोध कुमार देवांगन द्वारा राष्ट्रीय टेली मानस निःशुल्क हेल्प लाइन नं. 14416 तथा 180089114816 की जानकारी दी गईं। मेंटर श्रीमती सोमकुमारी द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि मेंटर-मेंटी को पालक-पाल्य के समान हैं। जिस प्रकार से पालक अपने पाल्य का हर तरह से ध्यान रखता है। ठीक उसी प्रकार से मेंटर-मेंटी की मानसिक उलझनों का निदान करता है। 
उक्त कार्यक्रम में मेंटर-मेंटी समिति के सदस्य श्रीमती योगिता, डॉ. मीरा देवांगन एवं 300 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।